लिबरा स्कूल में घुसा फ़्लाएस गाड़ी।.............. फिर एक बार किस्मत के सहारे बचे जान।
रायगढ़ न्यूज़
02/11/2025
सूरज बेहरा
आज फिर दिखा तेज रफ़्तार का कहर लिबरा के स्कूल में अनियंत्रित फ़्लाएस गाड़ी जा घुसा गाड़ी ड्राइवर पता नहीं किस नसे में था की उसको पता ही नहीं चला की वह फ़्लाएस गाड़ी चला रहा है उसको ये लग रहा था की खुले आसमान में हवाई जहाज चला रहा हूँ गति इतनी तेज थी की स्कूल के बाउंड्री वाल तोड़ते हुए सीधे जाकर एक कमरे में टकरा गया आप फोटो में देखकर अंदाजा लगा सकते है।
आखिर कब तक चलेगा ये सब आपने तो बड़े बुजुर्गो का कहावत तो सुनी ही होगी <तमनार रोड़ में जाना है बाबू तोला तो जीव ला जेब में रख के जा >वो आज के दौर में सच होता हुआ कब कहा किसकी जान चली जाए कोई गारंटी नहीं। जनता को चाहिए की जहा पर घटना हो उसका हिसाब वही क्लियर कर दे ताकि दोबारा गलती करने से पहले ही गलती करने वाले को सोचना पड़े। शुक्र है की स्कूल बंद था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

.jpeg)


Post a Comment