तेज रफ़्तार ट्रेलर ने आज फिर रौंदा एक की गई जान दो की हातल गंभीर... धौराभांठा और शारदा मंदिर के बीच में हुआ हादसा

सूरज बेहरा रायगढ़ न्यूज़

जितना कंपनी ज्यादा होती जा रही है उतना ही ज्यादा बढ रहा है मौत का मातम
तेज रफ़्तार गाड़ी ले रही बेकसूरों की जान आखिर कब तक चलेगा ये कोल माफियाओ का खेल..
मिली जानकारी के अनुसार 1बाइक में 3 लोग सवार होकर शारदा मंदिर से धौराभंठा की तरफ आ रहे थे उसी दौरान एक तेज रफ़्तार गाड़ी ने आकर ठोकर मारी जहा 1ब्यक्ति के ऊपर ट्रेलर का चक्का चढ़ गया जिससे वही उसकी मृत्यु हो गई और 2 की हालत गंभीर है




1. अब देखना ये होगा की अब कितने की बलि लेगा ये कोल ब्लाक 
2. दोनो तरफ मां दुर्गा का मंदिर है एक तरफ शारदा मंदिर है तो दूसरी तरफ धौराभांठा रामचंडी मंदिर जिसमे रोज कई भक्त दीप जलाने आते है जो दोनो मेन रोड पर स्थित है
अब क्या जनता धौराभंठा चौक से होकर जो माइंस की गाड़ी जाती हैं उसे जिंदल को बोलेगी की वो एक बाई पास रोड़ बनाएं या फिर मुआवजा लेकर फिर एक बड़े हादसे का इंतजार करेगी

कोई टिप्पणी नहीं

dont extra comment

Blogger द्वारा संचालित.