ब्रदर्स 11 आमगांव के तत्वधान में 10 जनवरी को टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारंभ…….
रायगढ़ न्यूज 10/01/2025
सूरज बेहरा
जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव के खेल मैदान में आयोजित प्रिमियर लिग 2025 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ ।
विदित हो कि 10 जनवरी 2025 को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमे प्रथम पुरस्कार 25000 रुपए एवं आकर्षक ट्राफ़ी दुतीय 15000 एवं आकर्षक ट्राफ़ी मेन ऑफ़ द सीरिज़ 1100 रू. आकर्षक ट्राफ़ी डा.अजय राठिया द्वारा,फायनल मेनऑफ़ द मैच 1000रू.एवं आकर्षक ट्राफ़ी,मनोज मिश्रा द्वारा,बेस्ट बैट्समैन 1000 रू.एवं आकर्षक ट्राफ़ी,सूर्या बेहरा द्वारा,बेस्ट ऑलराउंडर एक स्मार्ट वॉच जावेद खान द्वारा, दिया जाएगा
जिसमे दिन का पहला मैच झरना और बरकछार के बीच खेली गई जिसमे झरना टीम विजयी रही
कार्यक्रम के सुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र सिंह सिदार लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़, सरपंच मेहत्तर सिदार, उपसरपंच प्रभात यादव , पूर्व सरपंच अजंबर सिदार,निशामणि बेहरा, निरंजन सिदार,।
प्रतियोगिता में मंच संचालन बसंत सिदार,सूरज बेहरा, आशीष पटनायक, उद्धव गुप्ता,जदुमणि राठिया,माधव पाव,गोविंद सेठ,रुपेश गुप्ता,एवं ब्रदर्स 11 आमगांव के सभी सदस्य ने बहुत ही रोचक ढ़ंग से कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
.jpeg)
.jpeg)


Post a Comment