एकीकृत बाल विकास विभाग परियोजना मुकडेगा के कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के द्वारा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को ज्ञापन सौंपा
एकीकृत बाल विकास विभाग परियोजना मुकडेगा के कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के द्वारा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को ज्ञापन सौंपा
महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार के निवास स्थल जाकर अपने लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा विभिन्न मांगों के साथ चुनावी घोषणा में किए गए वादों को निभाने का याद दिलाया। यदि समय पर हमारी मांगे हैं पूरी नहीं होने पर क्रमशः विकासखंड , जिला एवं प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जावेगा।इसके बाद लैलूंगा जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण पैंकरा को अपनी मांगों की ज्ञापन दिया गया। चुनाव से पहले वादा किया था कि जब कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों आपके नियमितीकरण किया जायेगा आज 1000 दिन बित चुके हैं लेकिन हमारे मांगों को कांग्रेस की सरकार मुकर रही है।
हमारी प्रमुख मांग:
1. शिक्षा कर्मीयों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-साहिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे।
2. जिने के लायक वेतन कम से कम मध्यप्रदेश जैसे 10,000/मासिक स्वीकृति किया जावे,चुनावी घोषणापत्र को पूरा किया जावे।
3.मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी तब्दील किया जावे।
4.पर्यवेक्षको रिक्त पदों पर शत-प्रतिशत वरिष्ठता एवं योग्यता में कार्यकर्ताओं को शीघ्र लिया जावे।
5. कार्यकर्ता रिक्त पदों को सहायिकाओं से,ही भरा जावे,25 प्रतिशत की बंधन को समाप्त किया जावे।
6. मासिक वेतन ग्रेज्युटी समूह बिमा लाभ दिया जावे।
7.मोबाईल नेट चार्ज और मोबाईल भत्ता दिया जावे,तबतक मोबाईल में कोई कार्य न लिया जावे।
8. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-साहिकाओं से सेवा के दरमियान असामयिक मृत्य हो जाने पर परिवार के एक सदस्य की अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे।
Pitamber Yadav
Block Reporter
Lailunga
Post a Comment