लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी
पिताम्बर यादव
महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखते हुए पूरे लैलूंगा ब्लाक के सभी परियोजना में ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे मुकडेगा का परियोजना कार्यालय में आज महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारीचार्ज मे रमा कोरी को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए निवेदन किया छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अपील पर आज लैलूंगा ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया मुकडेगा परियोजना अध्यक्ष श्रीमती सागरो सिदार जी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है इस आंदोलन के तहत आज पूरे प्रदेश में एक साथ सभी परियोजना के अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है ।
प्रमुख मांग:
1. शिक्षा कर्मीयों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-साहिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे।
2. जिने के लायक वेतन कम से कम मध्यप्रदेश जैसे 10,000/मासिक स्वीकृति किया जावे,चुनावी घोषणापत्र को पूरा किया जावे।
3.मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी तब्दील किया जावे।
4.पर्यवेक्षको रिक्त पदों पर शत-प्रतिशत वरिष्ठता एवं योग्यता में कार्यकर्ताओं को शीघ्र लिया जावे।
5. कार्यकर्ता रिक्त पदों को सहायिकाओं से,ही भरा जावे,25 प्रतिशत की बंधन को समाप्त किया जावे।
6. मासिक वेतन ग्रेज्युटी समूह बिमा लाभ दिया जावे।
7.मोबाईल नेट चार्ज और मोबाईल भत्ता दिया जावे,तबतक मोबाईल में कोई कार्य न लिया जावे।
8. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-साहिकाओं से सेवा के दरमियान असामयिक मृत्य हो जाने पर परिवार के एक सदस्य की अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे।

Post a Comment