तेज रफ्तार टेलर ने मारी ठोकर एक वृद्ध की हालत गंभीर
सूरज बेहरा की रिर्पोट
रायगढ़ न्यूज़ 20/04/23
---------------------------
तेज रफ़्तार टेलर का एक बार फिर कहर बरपाया रोज कोई न कोई सड़क हादसा होना तय है वहां आज फिर एक हादसा देखने में आया पूरा मामला हमीरपुर का है करीब दोपर 3 बजे का है जहां रायगढ़ तरफ से आ रहे टेलर
क्रमांक सी.जी.13 ए.टी.2784 जिसकी रफ़्तार इतनी थी की जो सामने आया उसे धरासाई करते अपने रस्ते बेखौप दौड़ती रही स्पीड इतनी थी की यात्री बस स्टैंड के परखच्चे उड़ गए और वही एक सामने खड़े बृद्ध को ठोकर मार दी जिसकी हालत काफी गंभीर है तमनार पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जाँच में जुटी हुई है



Post a Comment