श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स लैलूंगा में हुई नवरात्र,दशहरा,और दिवाली के बंपर ऑफर की शुरुआत...
श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स लैलूंगा में हुई नवरात्र,दशहरा,और दिवाली के बंपर ऑफर की शुरुआत...
लैलूंगा - श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े त्योहार में बड़े ऑफर की शुरुआत कर दी गई है हर अलग साल में अलग अलग तरह के ऑफर श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स के द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है .
और ग्राहक सम्मान समारोह जैसे बड़े कार्यक्रमों को भी किए जाने वाला पहला शो रूम है इस वर्ष भी बड़े त्योहार के उपलक्ष्य में बड़ा ऑफर दिया जा रहा है जिसमे 2017 के बाद के सभी मॉडल पर 3000 रुपए का एक्सचेंज बोनस , मात्र 5999 रुपए की डाउनपेमेंट में ग्राहक अपने घर गाड़ी ले कर जा सकते है .
हर नई बाइक की खरीदी पर 5000 रुपए का न्यू महाराजा गिफ्ट 5 साल का इंश्योरेंस 15 लाख का दुर्घटना बीमा 5 स्पेशल फ्री सर्विस 5 साल की वारंटी पल्सर के सभी मॉडल पर 3000 रुपए का फ्लैट डिस्कॉन्ट पल्सर के कुछ चुनिंदा मॉडल पर 5000 रुपए का फ्लैट डिस्कॉन्ट 50% डाउनपेमेंट करने पर 0% ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा.
1 साल का RSA फ्री जिससे की ग्राहकों की सीधे तौर से 15999 रुपए की बड़ी बचत मिलेगी इसके अलावा धनतेरस की बुकिंग पर जियो के फोन के साथ एक चांदी का सिक्का मुफ्त मिलेगा इस ऑफर की शुरुआत 3 अक्टूबर से की गई है और जो की 3 नवंबर 2024 तक चलेगी.


Post a Comment