नागरामुड़ा में एक दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन....
सूरज बेहरा
रायगढ़ न्यूज 07/10/2024
मुख्य अतिथियों का बाजा गाजा के साथ भब्य स्वागत किया गया!
मुख्य अतिथि - श्री सुरेन्द्र सिंह सिदार, श्री यशपाल बेहरा उप सरपंच धौराभाठा ,श्री अमल साय राठिया,श्री हेमसागर सिदार, ग्राम सरपंच जांजगीर, उप सरपंच मकर ध्वज गुप्ता, सचिव श्री चक्रधर यादव, श्री पनिकराम भोय, उपस्थित रहे!
इस प्रतियोगिता में टोटल 31टीमों ने भाग लिया जिसमे उद्घाघातन जांजगीर विरुद्ध आमगांव के मध्य खेला गया जिसमे आमगांव की टीम ने विजयी प्राप्त किया तमनार ब्लॉक कबड्डी संघ के निर्णायक द्वारा मैच को संपन्न कराया गया जिसमे प्रथम सेमीफाइनल टेंका विरुद्ध नवापारा मांड के बिच खेला गया जिसमे नवापारा मांड 2 अंक से विजयी प्राप्त किया
द्वीतीय सेमीफइनल नंदेली पुसौर विरुद्ध झरना खेला गया जिसमे 6 अंक से नंदेली ने विजय प्राप्त किया!
मेघा फाइनल :-
मांड नवापारा विरुद्ध नंदेली पुसौर के मद्य खेला गया जिसमे मैच 19-19 का अंक रहा ओर मैच टाई हो गया जिसमे दोनों टीमों को 5-5रेड का मौका दिया गया जिसमे मांड नवापारा ने 3 अंक से फाइनल मैच जीतकर विजेता बने ओर प्रथम पुरुस्कार10,001 ओर आकर्षक शील्ड मैडल के भागीदारी बने ओर दतीय स्थान 7001एवं शील्ड मैडल पर नंदेली की टीम उपविजेता रही!
तृतीय पुरुस्कार 5001 एवं सील्ड मेडल के भागीदार टीम टेंका रही
चतुर्थ पुरुस्कार 3001/-एवं शील्ड मैडल के भागीदार टीम झरना रही!
टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर 501/- एवं कप टीम नंदेली से सोनू को चयनित किया गया
बेस्ट डिफेनड़र501/- एवं कप टीम नंदेली से गोपी को चयनित किया गया
बेस्ट ऑलराउंडर 1001/- एवं कप टीम नवापारा मांड से गोविंद को चयनित किया गया
पुरुस्कार वितरण समारोह में हमारे निर्णायक एवं युवा समिति नागरामुड़ा द्वारा पुरुस्कार दिया गया जिसमे तमनार ब्लॉक कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री रतनसिंह सिदार सह सचिव श्री पदमन पटेल सचिव श्री सोबिन्द पटेल, विकाश सिदार, दीपक भगत, सोनू सिदार लैलूंगा ब्लॉक से आये श्री उपेंद्र सिदार निर्णायक,श्री पीताम्बर भगत निर्णायक इनके द्वारा पुरुस्कार वितरण समारोह का समापन किया गया!



Post a Comment