फिर से एक बार धौराभांठा के जयस्तंभ को ले उड़ा टेलर महज 11 दिनों के भीतर होने वाली तीसरी घटना....
सूरज बेहरा
रायगढ़ न्यूज 25/09/2024
मिली जानकारी के अनुसार धौराभांठा के जयस्तंभ को तेज रफ्तार टेलर ने ले उखड़ा सोचने वाली बात यह है कि महज 11 दिनों के भीतर होने वाली तीसरी घटना है लेकिन कोयला माफियो कि मनमानी में कोई कमी नही है
जबकि 14 तारीक की घटना में सभी ग्रामीण एवम व्यापारी संघ ने BGMS के मुंशी को साफ़ साफ़ शब्द में बोला था कि अगर आगे कोई भी घटना होती है तो निश्चित ही कोई बड़ा कदम उठाएंगे लेकिन न तो मुंशी को फर्क पड़ रहा और न टेलर ड्राईवर की मनमानी खत्म हो रहा है कोई दारू पी के तो कोई गांजा पी के टेलर चला रहा है तो कोई मोबाइल में ब्यस्त है और इधर आम जनता इनसे त्रस्त है अब किसी न किसी को आगे आ कर इन माफिफो के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि इनको पता चले की एकता में कितनी ताकत है


Post a Comment