आज फिर से दिखा धौराभांठा में रफ्तार का कहर अनियंत्रित रफ़्तार टेलर जा घुसा दुकान में.....

सूरज बेहरा 
रायगढ़ न्यूज 18/09/2024

महज 5 दिनों के अंदर फिर से आज एक तेज रफ्तार टेलर अनियंत्रित होकर गुरुदेव सब्जी की दुकान को उजाड़ दिया इससे पहले 13/08/2024 कि रात को ही हुई थी घटना जिसमे एक ब्यक्ति की जान ले ली थी तेज रफ़्तार टेलर ने 



मिली जानकारी के अनुसार धौराभांठा चौक में स्थित गुरुदेव सब्जी भंडार हैं जिसमे बीती रात टेलर ने दुकान को तोड़ दिया हैं चौंकाने वाली बात तो यह हैं कि टेलर दुकान को उजड़ने के बाद टेलर को लेकर रफू चक्कर होने के फिराक में था लेकिन उसकी बदकिस्मत कहे या फिर दुकान मालिक का किस्मत जैसे ही टेलर को ड्राइवर में बैक करने का कोशिश किया तो वही हो उसका गाड़ी बंद हो गया और चालू हो नही हुआ फिर क्या ड्राइवर वहा से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया 
देखने वाली बात यह की 5 दिन में होने वाली ये दूसरी घटना हैं लेकिन रोड लाइन डेकेदारो कि मनमानी अभी तक चल रही हैं ट्रिप लगाने के चक्कर में किसी को भी मार कर चले जाते हैं ये टेलर दूसरे का जान कि कोई कीमत ही नही होती इनके सामने 

कोई टिप्पणी नहीं

dont extra comment

Blogger द्वारा संचालित.