फर्जी यमदूत ने ली एक और बेकसूर की जान... आज और एक परिवार से उठा सहारा

सूरज बेहरा 
रायगढ़ न्यूज 14/07/2024

यह घटना 13 सितंबर 2024 की रात लगभग 10 बजे की है  नीरज गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासि आमगांव जो की धौराभांठा में मोटर साइकिल मेकेनिक का दुकान खुरासलेंगा मार्ग में खोला है और वही पे रहता था रोज की तरह खाना खाने के बाद वापस अपने घर जा रहा था तभी ओडिसा की तरफ से एक तेज रफ्तार टेलर वाहन ने सीधे नीरज के ऊपर चढ़ा दिया और ड्राइवर इतना मदमस्त था कि लगभग 15–20 मीटर घसीटते हुए ले गया नीरज ने वही दम तोड दिया शव की स्थति ऐसी है कि उसे उठाया भी नही जा सकता

और फिर होना क्या था हमेशा की तरफ ड्राइवर वहा से रफूचक्कर हो गया आसपास में शोक का माहौल बना हुआ  है 
गांव के लोगों और उनके परिजनों द्वारा चक्काजाम कर दिया है
घटना की सूचना तमनार पुलिस को दी गई तमनार पुलिस पहुंची वहा काफी मशक्कत करने के बाद भी चक्का जाम नही हटा पाई और कल सुबह होने पर ही इसका फैसला सामने आएगा आगे की न्यूज अपडेट की जाएगी 

कोई टिप्पणी नहीं

dont extra comment

Blogger द्वारा संचालित.