आमगांव धौराभांठा के बीच ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत 2 घायल 1 की हालत गंभीर ...... जाने पूरा ममला

5 फरवरी 2020 

सूरज बेहरा रायगढ़ न्यूज़


 मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8:30 बजे आमगांव धौराभांठा के बीच ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमे 2 घायल 1 की हालत गंभीर है 





पूरा मामला यह है कि ट्रेक्टर मंडी से धान देकर वापस घर जाते टाइम आमगांव तरफ से आ रही तेज रफ़्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने आ टकराई  टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रेक्टर के सामने का पहिया निकल कर बाहर हो गया वही बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। मेंन  रोड़ होने एवं गांव के करीब होने के कारण तुरंत ग्रामीणों ने आकर  डॉयल 112 एवं  तमनार पुलिस को सुचना दे दी गई जिसके कुछ ही  मिनट बाद डॉयल 112 के मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट कराइ जाएगी 

कोई टिप्पणी नहीं

dont extra comment

Blogger द्वारा संचालित.