बीती रात नागरमुड़ा में निर्माण में हुए हादसे में नहीं रहे योगेश जी महाराज .... पुरे तमनार अंचय में शोक की लहर जाने किस वज़ह से हुआ ये बड़ा हादसा

रायगढ़ न्यूज़ 13 फ़रवरी 2022 

सूरज बेहरा 


तमनार के नागरमुड़ा में गांव में बीती रात एक बड़ा हादसा। 

जानकारी के अनुसार पूरा मामला यह है की बीती रात नागरमुड़ा में खुद भवन निर्माण ढलाई का काम चल रहा था जिसको देख रेख करने के लिए योगेश महाराज आये थे समय करीब 4  बजे दूसरा मंजिला ईमारत का ढलाई काम चालू किया गया कुछ घंटा काम चलने के बाद अचानक से पहले मंजिल इमारत के एक कॉलम  बीम अचानक से क्रेक होने लगा जिसके बाद काम को बंद कर दिया। 





जिसको देखने गए योगेश महाराज एवं अन्य 2 लोग निचे गए उसी समय 2 मंजिला ईमारत के लगभग 400 स्कवॉयर फिट निचे जा गिरा जिसमे 1 मिस्त्री की हालत गंभीर है वही दूसरे को सकुसल बहार निकल लिया गया। 

लेकिन ज्यादा मलवे के बिच दबे होने की वजह से बिना जे.सी.बी के निकलना मुश्किल था मौके पर तुरंत पहुंची तमनार पुलिस की टीम और जे.सी.बी की मदत से 3 घंटे कड़ी मसक्क्त के बाद 11:20 मिनट बाद निकल रायगढ़ अस्पताल भेजा गया।

* आज जॉच टीम नागरामुडा आने की संभावना *

* क्या कल फिर इंतज़ार कर रहा है कोई बड़ा हादसा *

* जल्द ही पहुंचेगी हमारी टीम क्या हो रहा हैं कारोबारी खेल का पर्दा पास करने *

कोई टिप्पणी नहीं

dont extra comment

Blogger द्वारा संचालित.