धौराभांठा कैलाश इलेक्ट्रानिक में बीती रात अज्ञात चोरो ने की चोरी सी.सी.टी.वी. फुटेज ....जाने क्या क्या ले उड़े चोर
रायगढ़ न्यूज़ 15 फरवरी 2022
सूरज बेहरा
धौराभांठा कैलाश इलेक्ट्रानिक में बीती रात अज्ञात चोरो ने धावा बोला
मिली जानकारी के अनुसार कैलाश बेहरा निवासी बागबाड़ी जिनका इलेक्ट्रानिक दुकान झरना रोड़ धौराभांठा में स्थित है जिसमे कल 14/02/2022 बीती रात लगभग 1:30 बजे दुकान के पीछे गोदाम में लगे एग्जॉस्ट फैन के होल से अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया।
सी.सी.टी.वी. फुटेज 1 नाबालिक सहित अन्य 3 नज़र आ रहे है बड़े ही शातिर किया जा रहा था चोरी कैमरा को भी किया गया तोड़ने का प्रयास
एग्जॉस्ट फैन का होल छोटा होने के वजह से बड़ा सामान नहीं निकल पाए चोर नहीं तो बड़े मात्रा में हो सकती थी चोरी। छोटा छोटा सामान लेकर हुए पार।नुकसान ज्यादा नहीं हुआ लेकिन चौकाने वाले बात यह है की चौंक से कुछ ही दुरी पर है दुकान लेकिन चोरो का हौसला बुलंद
Post a Comment