*अज्ञात लेकर की चपेट में आने 13वर्षीय बालक मौत*

सूरज बेहरा रायगढ़ न्यूज़

रायगढ़ के तमनार ब्लॉक अंतर्गत झरना शारदा मंदिर चौक के ढलान पर अज्ञात टेलर वाहन के चपेट में आने तत्काल मौत हो गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टेलर वाहन की गति फूल स्पिड था। टेलर वाहन चालक ने लापरवाही पूर्ण वाहन को चला रहा था बालक जैसे ही अपने घर से निकल कर रोड़ में किसी काम से जा रहा था कि अचानक टेलर वाहन फूल गति बालक को ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। 




जिसकी सूचना थाना तमनार को दिया गया। थाना प्रभारी तमनार अपने स्टाफ को घटना स्थल भेज कर जॉच पड़ताल में जूटा हुआ ।मृतक-राज खड़िया पिता-स्व. अखय खड़िया उम्र-13 वर्ष निवासी -शारदा मंदिर चौक झरना घटना स्तब्ध शारदा मंदिर मुहल्ले वासी चक्का जाम किये हुए हैं। आगे की कार्यवाही जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

dont extra comment

Blogger द्वारा संचालित.