पेड़ पड़ लटकी अज्ञात लास से मची सनसनी.... जानें पूरा मामला
सुरज बेहरा रायगढ़ न्यूज
25/05/2023
पेड़ में फंदे से लटकी मिली लास से आस पास के गांव में मची सनसनी मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला तमनार क्षेत्र के ग्राम आमगांव और बिजना के बीच का हैं
जहा खेत में काम करने गए कुछ मजदूरों ने पेड़ पर कुछ लटकता हुआ देखा पास जाकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति की लास थी जिसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने तमनार थाना को सूचित किया गया जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बलराम टोप्पो ग्राम बिजना का बताया जा रहा हैं


Post a Comment